...और इस बार की ऑस्कर विजेता है 'ला ला लैंड', नहीं...नहीं 'मूनलाइट'!

ऑस्कर्स 2017 में 'ला ला लैंड' को 11 में 6 ऑस्कर मिले. वहीं 'मूनलाइट' को बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिला है...

Advertisement
Oscars 2017 Oscars 2017

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

Oscars 2017 का आयोजन लॉस एंजेलेस के डॉल्बी थिएटर्स में भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:30 बजे के करीब से शुरू हुआ. यहां बीते एक साल के बेस्ट सिनेमा को ट्रॉफीज से नवाजा गया.

89वें अकेडमी अवॉर्ड्स को होस्ट किया जिमी किमेल ने जिनको पहली इस ग्रैंड सेरेमनी को हाथ में लेने का मौका मिला है. हालांकि इससे पहले वह दो एमी अवॉर्ड्स को होस्ट कर चुके हैं.

Advertisement

इस बार अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की रेस में सबसे आगे थी म्यूजिकल फिल्म 'ला ला लैंड'. फिल्म को कुल 11 नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से यह 6 जीत पाई.

वहीं इंडिया की ओर से दावेदारी फिल्म 'लॉयन' के लिए देव पटेल की थी लेकिन इस अवॉर्ड को महर्रशेला अली ने 'मूनलाइट' के लिए जीता. 'मूनलाइट' को बेस्ट पिक्चर समेत 3 ऑस्कर मिले हैं.

टीवी सीरीज से लेकर ऑस्कर तक, देखें महर्रशेला अली का सफर...

यहां देखें पूरी रिपोर्ट -

10:32 AM : बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिला 'मूनलाइट' को, मिले कुल 3 अवॉर्ड. हालांकि कुछ कंफ्यूजन के चलते पहले 'ला ला लैंड' का नाम बेस्ट पिक्चर के लिए अनाउंस कर दिया गया था.

10:27 AM : बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एमा स्टोन को 'ला ला लैंड' के लिए मिला

 

10:19 AM : बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म 'मैनचेस्टर बाय द सी' के लिए Cassey Affleck को मिला. दूसरे नॉमिनेशन के साथ यह उनका पहला ऑस्कर है.

Advertisement

 

10:15 AM : बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला 'ला ला लैंड' को, फिल्म की ऑस्कर गिनती हुई 5

10:05 AM : बेस्ट एडेपटेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर 'मूनलाइट' के नाम

देव पटेल चूके, अली बने ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम अभ‍िनेता

10:00 AM : ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर 'मैनचेस्टर बाय द सी' के लिए Kenneth Lonergan को

9:53 AM : इस साल दुनिया छोड़कर जाने वाले सितारों को नमन, कैरी फिशर और अन्य के साथ ओम पुरी को भी याद किया गया

ऑस्कर्स में ऐसे हुआ ट्रंप का विरोध

9:48 AM : बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड 'ला ला लैंड' के गाने 'सिटी ऑफ स्टार्स' को. जस्ट‍िन को दूसरा ऑस्कर

9:45 AM : बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड मिला 'ला ला लैंड' को

 

9:30 AM : बेस्ट सिनेमैटोग्रफी का अवॉर्ड 'ला ला लैंड' को मिला. 11 नॉमिनेशंस में से यह फिल्म का दूसरा ऑस्कर है.

9:20 AM : लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'सिंग' को मिला

9:14 AM : शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड 'द वाइट हेलमेट्स' ने जीता

9:06 AM : बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड 'हेक्सा रिज' को

9:00 AM : 'द जंगल बुक' को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर

8:45 AM : प्रोडक्शन डिजाइन के लिए फिल्म 'ला ला लैंड' को 2017 का ऑस्कर दिया गया.

8:41 AM : बेस्ट एनिमेटेड फीचर का अवॉर्ड मिला फिल्म जूटोपिया को....

Advertisement

 

8:39 AM : बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर मिला पाइपर को.

 

8:29 AM : फॉरेन फिल्म कैटेगरी का ऑस्कर मिला ईरान की फिल्म 'द सेल्समैन' को.

Oscars 2017: मम्मी के साथ रेड कारपेट पर दिखे 'लॉयन' देव पटेल

8:15 AM : बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड वाओला डेविस को फिल्म Fences के लिए मिला. बेहद इमोशनल स्पीच के साथ सभी का किया शुक्र‍िया.

8:00 AM : साउंड मिक्स‍िंग का ऑस्कर फिल्म हक्सा रिज को मिला.

7:58 AM : साउंड एडिटिंग का अवॉर्ड 'अराइवल' के लिए Sylvain Bellemare को

7:44 AM :ड्वेन जॉनसन 'रॉक'  ऑस्कर स्टेज पर.

7:42 AM : बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर का ऑस्कर ओ जे : मेड इन अमेरिका  को मिला.

 

7:32 AM : कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर Fantastic Beasts and where to find them के लिए कॉलीन एटवुड को मिला.

7:29 AM : मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए Suicide Squd को ऑस्कर मिला.

7:19 AM : 'मूनलाइट' के लिए महर्रशेला अली को मिला बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर का ऑस्कर2017

7:19 AM : जल्द होने वाली है बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर की घोषणा

Oscars 2017 में कैसी थी प्रियंका की ड्रेस, देखें यहां...

7:15 AM : मेरिल स्ट्रीप के अचीवमेंट्स के लिए तालियों से सम्मान दिया गया. 

7:05 AM : ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह शुरू हो गया है. होस्ट जिमी किमेल की बातों पर दर्शक खूब ठहाके लगा रहे हैं.

Advertisement

6:47 AM : कुछ ही देर में अवॉर्ड्स की शुरुआत होने वाली है.

ये भी देखें -
Oscars के Oops मूमेंट्स, दो साल लगातार गिरी थी ये एक्ट्रेस

वो 5 बातें जिनके लिए है Oscars 2017 पर हमारी नजर...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement