जुलाई, 2014 से लागू होगा वन रैंक वन पेंशन, आज हो सकता है ऐलान

वन रैंक वन पेंशन लागू करने को लेकर मोदी सरकार शनिवार को ऐलान कर सकती है. सरकार से जुड़े वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन 1 जुलाई, 2014 से लागू होगा और पूर्व सैनिकों को छह-छह महीने की चार किश्तों में एरियर दिया जाएगा.

Advertisement
वन रैंक वन पेंशन पर पूर्व सैनिक लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे वन रैंक वन पेंशन पर पूर्व सैनिक लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

वन रैंक वन पेंशन लागू करने को लेकर मोदी सरकार शनिवार को ऐलान कर सकती है. सरकार से जुड़े वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि वन रैंक वन पेंशन 1 जुलाई, 2014 से लागू होगा और पूर्व सैनिकों को छह-छह महीने की चार किश्तों में एरियर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि बिहार चुनाव से पहले सरकार अपना वादा पूरा करना चाह रही है.

Advertisement

चार किश्तों में दिया जाएगा एरियर
पूर्व सैनिकों की विधवाओं को पूरा बकाया एकमुश्त दिया जाएगा. साल 2013 को आधार मानकर वन रैंक वन पेंशन का फॉर्मूला लागू होगा. रिटायर्ड अफसरों की पेंशन में समानता के लिए हर पांच साल में पेंशन में संशोधन किया जाएगा.

10 से 12 हजार करोड़ खर्च होंगे
सरकार का अनुमान है कि वन रैंक वन पेंशन का एरियर देने में सरकारी खजाने पर 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. पिछली सरकार ने 2014 के बजट में इसके लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, लेकिन इस पर 8 से 10 हजार करोड़ खर्च होंगे, जिसमें भविष्य में बढ़ोतरी भी होगी.

वीआरएस लेने वाले सैनिकों को नहीं मिलेगा लाभ
हालांकि वन रैंक वन पेंशन का फायदा स्वैच्छ‍िक रिटायरमेंट यानी वीआरएस लेने वाले सैनिकों को नहीं मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement