सौतेली मां की नजर में विन्फ्रे नस्लवादी

टॉक शो क्वीन ओपरा विन्फ्रे पर उनकी पूर्व सौतेली मां ने नस्लवादी होने का आरोप लगाया है. वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक ओपरा के पिता वेरनॉन विन्फ्रे की पूर्व पत्‍नी बारबरा ने एक टॉक शो में कहा कि ओपरा अपने रंग-रूप को लेकर भी सहज नहीं हैं.

Advertisement
ओपरा विन्‍फ्रे ओपरा विन्‍फ्रे

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 24 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

टॉक शो क्वीन ओपरा विन्फ्रे पर उनकी पूर्व सौतेली मां ने नस्लवादी होने का आरोप लगाया है. वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक ओपरा के पिता वेरनॉन विन्फ्रे की पूर्व पत्‍नी बारबरा ने एक टॉक शो में कहा कि ओपरा अपने रंग-रूप को लेकर भी सहज नहीं हैं.

एक नए साक्षात्कार में बारबरा ने उस घटना का जिक्र किया, जब उन्होंने ओपरा के शिकागो स्थित घर का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि ओपरा को इंटरकॉम मिला और उन्होंने घोषणा की, 'हब्शी घर में मौजूद हैं.' उनका खयाल था कि ऐसा कहना मजाक है, लेकिन मेरे ख्याल से यह अपमान था.

Advertisement

मैं उम्र में उनसे बड़ी हूं. मैं जानती हूं कि इसका क्या मतलब है. वह हमें हमारे निम्न वर्ग से होने की याद दिला रही थीं. यही नहीं बारबरा ने ओपरा के कारोबारी प्रेमी स्टेडमैन ग्राहम एवं जिगरी दोस्त एवं सीबीएस के सह-एंकर गेल किंग संग के उनसे रिश्तों पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि ओपरा और ग्राहम एक-दूसरे से प्यार नहीं करते और अपने रिश्ते को एक व्यापारिक समझौते की तरह लेते हैं. बारबरा ने किंग संग ओपरा के रिश्ते को बेतुका और अनुचित बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement