मार्केट में आएगा एक नया बेजल लेस स्मार्टफोन, Oppo लॉन्च करेगा F5. सेल्फी के लिए AI टेक्नॉलॉजी

इस स्मार्टफोन में बिना बेजल की डिस्प्ले तो होगी ही, इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. स्किन टोन और टाइप को पहचानने के लिए AI बेस्ड ब्यूटी रिकॉग्निशन यूज किया जाएगा.

Advertisement
Oppo F5 Oppo F5

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ सी लगी है. लगभग सभी कंपनियों ने कम से कम एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमे कम बेजल कम हैं या नहीं है. अब चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने भी 26 को बेजल लेस स्मार्टफोन F5 लॉन्च का ऐलान किया है.  कंपनी ने फिलिपिंस के अपने ऑफिशियल फेसबुक हपज पर लॉन्च की तारीख बताई है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इस दिन ग्लोबल लॉन्च होगा या सिर्फ फिलिपिंस में ही लॉन्च होगा.

Advertisement

ओपो आमतौर पर सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पॉपुलर है. इसलिए इस स्मार्टफोन में बिना बेजल की डिस्प्ले तो होगी ही, लेकिन साथ ही इसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. स्किन टोन और टाइप को पहचानने के लिए AI बेस्ड ब्यूटी रिकॉग्निशन यूज किया जाएगा. इससे इमेज को ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 अक्टूबर को कंपनी इसे भारत सहित इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यानमार, फिलिपिंस , वियतनाम और थाइलैंड में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन के बारे में पहले से कुछ जानकारियां आ गई हैं.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी जिसकी ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा. जाहिर है यह कंपनी का पहला बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा तो कंपनी इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अच्छा प्रोसेसर यूज कर सकती है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 6GB रैम दिया जाएगा. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जाएगी. डुअल सिम होगा और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट में डुअल कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा. रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल का होगा और यहां सिर्फ एक ही लेंस मिलेगा. इसकी बैटरी 4,000mAh की होने की खबरे हैं.

गौरतलब है कि आने वाले कुछ महीनों में कुछ दूसरी चीनी कंपनियां भी बिना बेजल वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement