2GB रैम और क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ A33

चीन की कंपनी Oppo ने 2GB रैम और 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ A33 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत CNY 1,499 (15,500 रुपये) है. फिलहाल इस फोन को सिर्फ चीन के लिए लॉन्च किया गया है, हालांकि कयास इसके जल्द भारत में पेश होने के भी हैं.

Advertisement
Oppo A3 Oppo A3

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

चीन की कंपनी Oppo ने 2GB रैम और 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ A33 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसकी कीमत CNY 1,499 (15,500 रुपये) है. फिलहाल इस फोन को सिर्फ चीन के लिए लॉन्च किया गया है, हालांकि कयास इसके जल्द भारत में पेश होने के भी हैं.

5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

इस फोन की बैट्री 2,400mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे की टॉकटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. इस ड्यूल सिम फोन में 4G LTE सपोर्ट दिया गया है जो भारतीय LTE बैंड्स भी सपोर्ट करेगा.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.2GHz क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच टीएफटी
  • मेमोरी: 32GB
  • बैट्री: 2,500 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (ColorOS 2.1)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement