120Hz डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ Oppo A92s लॉन्च

Oppo A92s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें डुअल सेल्फी कैमरा, क्वॉड रियर कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement
Oppo A92s Oppo A92s

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

चीन में नए स्मार्टफोन Oppo A92s को लॉन्च कर दिया गया है. इसके रियर में यूनिक क्वॉड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. साथ ही इसमें डुअल होल-पंच डिस्प्ले, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बिक्री 29 अप्रैल से चीन में शुरू की जाएगी.

Oppo A92s की कीमत चीन में CNY 2,199 (लगभग 23,700 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 27,000 रुपये) तय की गई है. ये ग्राहकों को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Airtel, Voda-Idea के ग्राहकों को तोहफा, बढ़ी अकाउंट वैलिडिटी

Oppo A92s के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स को अभी लिस्ट नहीं किया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 8GB तक रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. A92s के क्वॉड कैमरा सेटअप में 48MP Sony IMX586 सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर शामिल हैं. वहीं, फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Oppo A92s की बैटरी 4,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और 5G का सपोर्ट मौजूद है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिेंट सेंसर को साइड में जगह दी गई है. ये पावर बटन के तौर पर भी काम आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement