ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Oppo A31 2020 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo A31 को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसे फिलहाल इंडोनेशियाई बाजार में उतारा गया है.

Advertisement
Oppo A31 2020 Oppo A31 2020

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

Oppo ने अपने मिड-रेंज A सीरीज लाइनअप में नए स्मार्टफोन Oppo A31 को लॉन्च कर दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि नया A31 साल 2015 में लॉन्च हुए Oppo A31 से अलग है. फिलहाल इस स्मार्टफोन को केवल इंडोनेशिया में ही लॉन्च किया गया है. ओप्पो A31 2020 स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.

Oppo A31 2020 की कीमत IDR 25,99,000 (लगभग 13,500 रुपये) रखी गई है और ये फिलहाल इंडोनेशियाई बाजार में उपलब्ध है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिस्ट्री ब्लैक और फैंटेसी वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. फिलहाल दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बड़ी बैटरी वाले Realme C3 की आज पहली सेल, कीमत 6,999 रुपये

Oppo A31 के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. कुछ दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, 4230mAh बैटरी और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो Oppo A31 (2020) के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 12MP का है. साथ ही यहां 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है. ये कैमरा वाटरड्रॉप स्टाइल वाले नॉच में प्लेस किया गया है. 

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G/LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा यहां माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement