खुले में शौच मुक्त घोषित ईस्ट दिल्ली की 'बोतल परेड' ने खोली पोल

यह बोतल पार्टी सुबह 6 बजे से दिल्ली के आईटीओ इलाके से लेकर गीता कॉलोनी तक रोज होती है. हाथों में पानी की बोतल लिए लोग झाड़ियों में शौच के लिए जाते हैं. सभी के अपने-अपने तर्क हैं, कुछ तो सरकारी खामियों पर सवाल खड़ा कर रहे है तो कुछ अपनी मर्ज़ी से खुले में शौच करते हैं.

Advertisement
खुले में शौच के लिए जाते लोग खुले में शौच के लिए जाते लोग

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

स्वच्छता को लेकर मोदी सरकार के सबसे बड़ा अभियान छेड़ा है लेकिन ऐसा लगता है कि लोग दिल्ली में ही स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर नहीं है बावजूद इसके बीजेपी शासित एमसीडी स्वच्छता को लेकर अपनी पीठ थपथपाती नहीं छक रही है.

पूर्वी दिल्ली नगर दिल्ली ने अपने इलाके को खुले में शौच से मुक्ति की घोषणा कर दी है लेकिन क्या वाकई पूर्वी दिल्ली खुले में शौच मुक्त हो गई है इसी का हमने रियलिटी चेक किया. जमीन पर हालात जानने से पता चला कि दिल्ली में लोग बोतल परेड करते हैं. मतलब हर रोज़ सुबह लोग पानी की बोतल लेकर बाहर शौच करने जाते हैं.

Advertisement

यह बोतल पार्टी सुबह 6 बजे से दिल्ली के आईटीओ इलाके से लेकर गीता कॉलोनी तक रोज होती है. हाथों में पानी की बोतल लिए लोग झाड़ियों में शौच के लिए जाते हैं. सभी के अपने-अपने तर्क हैं, कुछ तो सरकारी खामियों पर सवाल खड़ा कर रहे है तो कुछ अपनी मर्ज़ी से खुले में शौच करते हैं.

'आजतक' ने आईटीओ और गीता कॉलोनी के लोगों से बात की तो किसी ने कहा 'हम हवा खाने आते हैं और यमुना के किनारे ही शौच भी कर लेते हैं' तो किसी ने कहा वो जहां काम करते है वहां मालिक टॉयलेट ही नहीं बनाता है. किसी ने सरकारी कामकाज पर ही सवाल उठा दिए. लोगों को कहना था कि हम झुग्गी बस्ती में रहते है जहां 2 टॉयलेट ही है लेकिन वो इतना गंदा होता है कि बाहर ही बेहतर लगता है.

Advertisement

खुले में शौच करने वाले कई ऐसे भी लोग थे जिन्होंने केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजना स्वच्छ भारत मिशन का नाम तक नहीं सुना था. पीएम मोदी के बारे में जानते हैं लेकिन स्वच्छ भारत क्या है उनको नहीं पता.  

पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने इलाके को खुले में शौच फ्री जोन घोषित दिया है. ऐसा लगता है एमसीडी को बहुत जल्दी थी अपनी ही पीठ थपथपाने की. लेकिन जब रियलिटी चेक में दावा भी फेल हो गया तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर नीमा भगत ने इसके लिए जनता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों में सिविक सेंस नहीं है. साथ ही दावा भी किया कि जरूरत के मुताबिक पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने हर जगह पब्लिक टॉयलेट बनाएं हैं लेकिन फिर भी लोग टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement