केरल हाउस बीफ विवाद: CM चांडी ने PM मोदी से दिल्ली पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की

केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली पुलिस के उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने गोमांस परोसे जाने के शक में केरल भवन पर छापा मारा था.

Advertisement
ओमान चांडी (फाइल फोटो) ओमान चांडी (फाइल फोटो)

सूरज पांडेय / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली पुलिस के उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जिन्होंने गोमांस परोसे जाने के शक में केरल भवन पर छापा मारा था.

केरल के सीएम  ने पीएम को खत लिखकर जताया गुस्सा
मोदी को लिखे एक पत्र में चांडी ने कहा कि छापे ने सभी नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. चांडी ने लिखा, 'यह छापा (केरल हाउस के) रेजिडेंट कमिश्नर की इजाजत के बिना और उन्हें कोई जानकारी दिए बिना मारा गया. केरल सरकार ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को औपचारिक शिकायत दी है.' चांडी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि केरल हाउस में केरल के शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन परोसे जाते हैं. भोजन की सूची में दर्ज सभी चीजें कानून के दायरे में हैं.'

Advertisement

चांडी ने की कार्रवाई की मांग
चांडी ने मोदी से मांग की है कि वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से सोमवार को मारे गए छापे के लिए जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर कार्रवाई करने के लिए कहें. गौरतलब है कि केरल हाउस ने अपने मीनू में से भैंस के गोश्त से बनी 'बीफ करी' को हटा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement