15 साल बाद दो विकेटकीपरों ने एक साथ किया टेस्ट डेब्यू

कोलंबो में भारत श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने पदार्पण किया. वैसे तो अक्सर खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों में पदार्पण करते ही रहते हैं इसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन ओझा का ये पदार्पण अपने आप में खास होने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना गया.

Advertisement
कप्तान विराट कोहली के साथ नमन ओझा कप्तान विराट कोहली के साथ नमन ओझा

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर भारत श्रीलंका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने पदार्पण किया. वैसे तो अक्सर खिलाड़ी इंटरनेशनल मैचों में पदार्पण करते ही रहते हैं इसमें कोई नई बात नहीं है. लेकिन ओझा का ये पदार्पण अपने आप में खास होने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना गया.

Advertisement

सिर्फ दूसरा मौका
दरअसल इस मैच में ओझा के साथ ही श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाद कुशल परेरा ने भी डेब्यू किया और यह महज दूसरी बार है जब एक ही टेस्ट में दो विकेटकीपर्स ने डेब्यू किया है. मजेदार बात तो यह भी है कि इन दोनों मौकों पर पहली टीम भारत ही रही है. पिछली बार जब ये रिकॉर्ड बना था तब साल 2000 में जब बांग्लादेश की टीम ने अपना पहला टेस्ट खेला था तो उस मैच में बांग्लादेशी विकेटकीपर खालिद मसूद ने जबकि टीम इंडिया की ओर से सबा करीम ने पदार्पण किया था.

285वें खिलाड़ी बने ओझा
हालांकि करीम का टेस्ट करियर बहुत लंबा नहीं चला और वो पहला टेस्ट ही उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हुआ. अब देखना होगा कि ओझा करीम का इतिहास दोहराते हैं या फिर अपनी नई कहानी लिखते हैं. भारत के लिए डेब्यू करने वाले 285वें खिलाड़ी बने ओझा ने 32 साल 39 दिन की उम्र में डेब्यू किया है. इसके साथ ही वो भारत के लिए 30 से ज्यादा की उम्र में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement