ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि होने का बहाना कर लोगों से कथित तौर पर ठगी करते थे.

Advertisement
अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़ अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि होने का बहाना कर लोगों से कथित तौर पर ठगी करते थे.

एसएसपी (अपराध) मुबसिर लातिफी ने बताया कि हमें कठुआ के विजय कुमार गुप्ता से शिकायत मिली कि कुछ लोगों ने बीमा कंपनी का प्रतिनिधि होने का बहाना कर उससे 37 लाख रूपये ठग लिए.

उन्होंने कहा कि उसने पहले उस कंपनी में कुछ निवेश किए थे. आरोपी ने पीडि़त को कई बार फोन किया. उसे सूचित किया कि उसकी पॉलिसी खत्म हो गई है. इसे फिर से शुरू करने के लिए उसे कुछ धन जमा करना होगा.

उसने धन का भुगतान कर दिया और जब तक उसे पता चलता कि उनसे ठगी हो चुकी है. तब तक वह आरोपी के विभिन्न खातों में 37 लाख रुपये जमा कर चुका था. आरोपियों ने खुद को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताया था.

लातिफी ने कहा कि अपराध शाखा की टीम ने मामले की जांच की और उसे दिल्ली भेजा गया जहां मामले का भंडाफोड़ हुआ. आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. आरोपियों 15 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement