यूपी: हज यात्रा के लिए बुधवार से करें ऑनलाइन आवेदन

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने साल 2018 के लिए हज कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक हज आवेदन फॉर्म 15 नवंबर से हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे. राज्य हज समिति के सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि प्ले स्टोर पर हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के एंड्रॉयड मोबाइल एप पर आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध है.

Advertisement
हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू

सुरभि गुप्ता / IANS

  • लखनऊ,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने साल 2018 के लिए हज कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक हज आवेदन फॉर्म 15 नवंबर से हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे. राज्य हज समिति के सचिव एवं कार्यपालक अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि प्ले स्टोर पर हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के एंड्रॉयड मोबाइल एप पर आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध है. वेबसाइट पर हज आवेदन फॉर्म का प्रारूप भी उपलब्ध रहेगा, जिसको डाउनलोड कर ऑफलाइन भी आवेदन किए जा सकेंगे. प्रारूप की फोटोकॉपी भी मान्य होगी.

Advertisement

ऑनलाइन भरे गए फार्मो का प्रिंटआउट संलग्न प्रपत्रों सहित वेरिफिकेशन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ को दस्ती या डाक द्वारा भेजे जाएंगे. ऑफलाइन भरे फॉर्म संलग्न प्रपत्रों सहित राज्य हज समिति के पते पर 7 दिसंबर तक पहुंच जाना जरूरी है.

सिंह ने बताया कि सामान्य श्रेणी में फॉर्म में अंकित आवासीय पता और पासपोर्ट में अंकित पता एक है तो पासपोर्ट की स्वहस्ताक्षरित फोटो प्रति संलग्न करनी होगी. अगर फॉर्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से अलग है, तो स्वहस्ताक्षरित अन्य प्रपत्र जैसे राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, टेलीफोन बिल (लैंडलाइन), पानी बिल, गैस कनेक्शन, इलेक्शन वोटर आईडी, बैंक पासबुक, इनकम टैक्स असेसमेंट, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारी का विभागीय फोटो आईडी में से किसी एक की स्वहस्ताक्षरित फोटो प्रति संलग्न करनी होगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि रिजर्व श्रेणी में मूल पासपोर्ट जमा किया जाएगा, जिसकी वैधता जारी होने की 7 दिसंबर, 2017 को या उससे पूर्व व समाप्ति की तिथि 14 फरवरी, 2018 से पूर्व न हो. पासपोर्ट मशीन रीडेबल (मशीन पठित) होना आवश्यक है. हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नहीं होंगे. एक कवर में केवल एक ही परिवार के लोग अधिकतम चार कम से कम एक आवेदन कर सकते हैं.

सचिव ने बताया कि आवेदन फॉर्म के साथ 300 रुपए प्रत्येक के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में ऑनलाइन वेबसाइट पर जमा किया जा सकेगा व वेबसाइट पर उपलब्ध पे-इन-स्लिप डाउनलोड कर उस पर भी जमा किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि स्टेट बैंक में हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाता संख्या 35398104789 या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में खाता संख्या 318702010406010 में जमा करना होगा.

सिंह ने बताया कि आवेदन फार्म के साथ बैंक खाते की कैन्सल्ड चेक की प्रति/बैंक पासबुक की छायाप्रति, एक कलर फोटो (व्हाइट बैकग्राउंड), निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र, जमा शुल्क की पे-इन-स्लिप (मूल प्रति), पासपोर्ट की छायाप्रति (सभी छायाप्रति स्वहस्ताक्षरित) जमा करनी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement