55-इंच QLED डिस्प्ले के साथ आएगा अपकमिंग OnePlus TV

वनप्लस ने ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि OnePlus TV में 55-इंच QLED डिस्प्ले दिया जाएगा.

Advertisement
Photo: OnePlus Twitter Photo: OnePlus Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

OnePlus TV को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा और भारत वो पहला बाजार होगा जिसमें इसकी लॉन्चिंग की जाएगी. अब लॉन्चिंग से पहले कंपनी इसे धीरे-धीरे टीज कर रही है. इस बार वनप्लस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि OnePlus TV में 55-इंच QLED डिस्प्ले मिलेगा. फिलहाल कंपनी की ओर से 55-इंच साइज की पुष्टि की गई है वहीं एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस टीवी को 43-इंच और 75-इंच में भी उतारा जाएगा.

Advertisement

OnePlus ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये घोषणा की है कि अपकमिंग OnePlus TV में 55-इंच QLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा. आमतौर पर उपयोग में लाए जाने वाले OLED पैनल्स की तुलना में 4K रिजोल्यूशन क्वांटम डॉट या QLED डिस्प्ले पैनल्स थोड़े सस्ते होते हैं. आपको बता दें ट्वीट में वनप्लस ने OnePlus TV के लिए ऐमेजॉन इंडिया का डेडिकेटेड पेज लिंक भी शेयर किया है.

लॉन्च होने के बाद OnePlus TV को Amazon पर सेल किया जाएगा. ई-कॉमर्स साइट पर फिलहाल ‘Notify Me' का बटन लाइव कर दिया गया है. गैजेट्स 360 को दिए इंटरव्यू में सीईओ Pete Lau ने कहा है कि अपकमिंग TV को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा जाएगा और इसका मुकाबला सैमसंग और सोनी के मॉडलों से रहेगा ना कि Xiaomi के Mi TV रेंज से.

Advertisement

साथ ही सीईओ ने ये भी जानकारी दी है कि अपकमिंग OnePlus TV के लिए एंड्रॉयड टीवी सिस्टम को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज किया जाएगा. वनप्लस टीवी, एंड्रॉयड टीवी के कस्टम UI पर चलेगा और कंपनी इसे बेहतर एक्सपीरियंस के लिए इंप्रूव करेगी.

आपको बता दें वनप्लस ने पहले ही ये पुष्टि कर दी है कि वनप्लस टीवी को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा. यानी अगले महीने भारत से ही इसका ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा. एक पिछली रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस टीवी को 26 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement