OnePlus 2 के बाद अब OnePlus X भी बिना इनवाइट के मिलेगा

वनप्लस ने OnePlus 2 के बाद OnePlus X को हर मंगलवार बिना इनवाइट के बेचना का ऐलान किया है. हालांकि भारत में यह कब शुरू होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
OnePlus X OnePlus X

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

चीनी स्टार्टअप OnePlus ने OnePlus 2 के बाद अपने तीसरे स्मार्टफोन OnePlus X को भी अब बिना इनवाइट बेचने का ऐलान किया है. कंपनी ने ट्वीट किया कि हर मंगलवार को यह फोन बिना इनवाइट के बेचा जाएगा. हालांकि भारत में ऐसा कब से होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

अक्टूबर में लॉन्च हुए इस ग्लास फिनिश मिड रेंज स्मार्टफोन में कीमत के हिसाब से काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं. कंपनी अपने तीनों स्मार्टफोन के लिए समय-समय पर ओपन सेल आयोजित करती है.

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी की इस इनवाइट पॉलिसी की वजह से इसे आलोचना भी झेलनी पड़ी है. कई लोगों का मानना है कि कंपनी अपने प्रचार के लिए ऐसा करती है.

जहां तक फोन की बात है तो एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर बने और Oxygen OS पर चलने वाले OnePlus X स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 2.3GHz का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगाया गया है. फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है. इस फोन में भी कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 2 की तरह ही हार्डवेयर एलर्ट 'स्लाइडर और कैपैसिटिव की' दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement