OnePlus 6 से हटाया गया ये खास फीचर, ये है वजह

रेडिट पर डिस्कशन में यह देखने को मिला है कि कई यूजर्स इसकी शिकायत भीकर रहे हैं. आने वाले समय में इस ऑप्शन को फिर से लाया जाएगा या नहीं यह साफ नहीं है.

Advertisement
OnePlus 6 OnePlus 6

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन काफी पहले से चर्चा में रहा है और अब आखिरकार यह भारतीय बाजार में उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने नया अपडेट भी जारी कर दिया है जिसमे कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के साथ कंपनी ने Always On डिस्प्ले फीचर को डिसेबल कर दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले इस स्मार्टफोन की खूबियों मे से एक है और यूजर्स इसे काफी पसंद भी करते हैं. एक रेडिट यूजर्स ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि अपडेट के पहले तक Always On डिस्प्ले एनेबल करने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब इसे डीसेबल कर दिया गया है. यूजर के पोस्ट में कहा गया है, ‘अपडेट इंस्टॉल करने से पहले सेटिंग्स में

वन प्लस ने Punika Web को दिए एक स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘हमारी टेक्निकल टीम ने यह पुष्टि की है कि OnePlus 6 में बैटरी की समस्या होने की वजह से ऑलवेज ऑन डिस्प्ले हटाया गया है’

रेडिट पर डिस्कशन में यह देखने को मिला है कि कई यूजर्स इसकी शिकायत भीकर रहे हैं. आने वाले समय में इस ऑप्शन को फिर से लाया जाएगा या नहीं यह साफ नहीं है.

Advertisement

OnePlus 6 मे क्या है खास

इस नए स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ और 19:9 रेश्यो स्क्रीन के साथ 6.28 इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 6GB/8GB रैम और 64GB/ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. OnePlus का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ 2.8GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,300mAh की बैटरी दी गई है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में सोनी IMX519 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन दोनों ही मौजूद है. इसके रियर कैमरे के साथ डुअल-LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिय गया है.

OnePlus 6 Ambient Display always on. from r/oneplus

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement