OnePlus 7 होगा 5G रेडी, ये कहा है कंपनी के सीईओ ने

आम तौर पर वन प्लस अपने फ्लैगशिप लॉन्च करने के कुछ महीनों में इसका  दूसरा वेरिएंट लॉन्च करता है. लेकिन OnePlus 6T को लेकर फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है.

Advertisement
One Plus 6 One Plus 6

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस ने हाल ही में  अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च किया है. अब बात करते हैं OnePlus 7 की जो अगले साल लॉन्च होगा. चीन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस चल रहा है और इस दौरान वन प्लस के सीईओ ने कुछ कहा है.

वन प्लस के सीईओ ने अगले फ्लैगशिप के बारे में कुछ आउटलाइन दिए हैं और गोल्स भी बताए हैं. हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताया है कि अगले स्मार्टफोन को क्या कहा जाएगा. उन्होंने लगभग ये तो साफ कर दिया है कि अगला फ्लैगशिप 5G रेडी होगा. इसके लिए कंपनी अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी के साथ पार्टनर्शिप करने की भी तैयारी कर रही है. अगले फ्लैगशिप की पहुंच अमेरिका में भी बढ़ाने के लिए कंपनी ऐसा कर रही है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक वन प्सल के सीईओ ने कहा है कि क्वॉल्कॉम के साथ पार्टनर्शिप करके वन प्लस पहली 5G मोबाइल मेकर में से एक बन जाएगी और अमेरिका में पहले साल 5G उपलब्ध होते ही इसकी भी शुरुआत होगी.

गौरतलब है कि अगले साल ना सिर्फ OnePlus में बल्कि दूसरे स्मार्टफोन में भी 5G सपोर्ट दिया जाएगा. इनमें सैमसंग, ओपो, वीवो और हुआवे भी शामिल हैं.

आम तौर पर वन प्लस अपने फ्लैगशिप लॉन्च करने के कुछ महीनों में इसका  दूसरा वेरिएंट लॉन्च करता है. लेकिन OnePlus 6T को लेकर फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है. हालांकि कुछ वीडियोज और फोटोज हैं ऑनलाइन जो कॉन्सेप्ट के तौर पर हैं उनकी प्रमाणिकता क्या है कहा नहीं जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement