OnePlus ने OnePlus 5T को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था. फिर खबरें ये भी आईं कि OnePlus 5 को बंद भी किया जा रहा है. पिछली जानकारियों के मुताबिक OnePlus का अगला फ्लैगशिप डिवाइस 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. जो OnePlus 6 हो सकता है.
अगले साल आने वाले OnePlus 6 में क्या कुछ नया होगा इस बारे में Techconfigurations ने OnePlus 6 का कॉन्सेप्ट इमेज बनाया है. हालांकि इन सारे विषयों पर कोई आधिकारिक पुष्टि भी नहीं की गई है. यानी आने वाला डिवाइस कॉन्सेप्ट डिवाइस से पूरी तरह अलग भी हो सकता है.
OnePlus 5T को OnePlus 5 की तुलना में केवल डिस्प्ले बेहतर करके निकाला गया था. इसलिए कॉन्सेप्ट इमेज में भी iPhone X की तरह फुल स्क्रीन इमेज को दिखाया गया है. क्योंकि प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स में आजकल यही ट्रेंड है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि कंपनी नए डिवाइस में स्क्रीन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देगी.
कैमरे को लेकर जो इमेज डिजाइन किया गया है उसमें इस स्मार्टफोन के रियर में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. साथ ही ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है. इसके अलावा इसमें 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया जा सकता है.
साकेत सिंह बघेल