पिछले साल 28 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा को आज पूरा एक साल हो गया है. फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा मेकर्स ने भी इस खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिंबा की सक्सेस और उसका एक साल पूरा होने को ट्रिब्यूट दिया गया है. वीडियो में जो चीज खास है वो है अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और अजय देवगन की साथ में एक झलक.
इस ट्रिब्यूट वीडियो में पहले अजय देवगन के डॉयलॉग के साथ उनकी और रणवीर सिंह की कुछ फुटेज दिखाई गई है जिसे फिल्म सिंबा से लिया गया है. लेकिन साथ ही साथ ये भी बताया गया है कि वो कहानी जो सिंघम में अजय देवगन के साथ शुरू हुई थी वो किस तरह सिंबा तक पहुंची और अब किस तरह उसे जल्द ही अक्षय कुमार के साथ जुड़कर सूर्यवंशी तक ले जाया जाएगा.
रोहित शेट्टी पहले भी इस बात को कह चुके हैं कि वह मार्वल की सुपरहीरो सीरीज की ही तरह अपने सुपर कॉप्स की सीरीज भी बनाने की कोशिश करेंगे. लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पुलिस वाले सुपर कॉप्स को लोग कितना पसंद करते हैं. अब तक लोगों ने सिंघम और सिंबा को देखा हो और इन्हें जनता का बेहिसाब प्यार मिला है. अब बारी अक्षय कुमार की जो जल्द सूर्यवंशी अवतार में नजर आएंगे.
ATS अफसर बनेंगे अक्षय कुमार
ट्रिब्यूट वीडियो के अंत में एक छोटी सी क्लिप दिखाई गई है जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह एक साथ गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. तीनों को एक साथ पुलिस अफसर के लुक में देखना दिलचस्प है. बता दें कि अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी सूर्यवंशी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय ATS अफसर के किरदार में नजर आएंगे.
aajtak.in