अपनी सालगिरह को 'शाही' बनाएगी मोदी सरकार, 10 करोड़ सदस्यों में बंटेगा रिपोर्ट कार्ड

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी पहली सालगिरह का जश्न बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार से शुरू होकर यह जश्न एक हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियों के का जमकर प्रचार-प्रसार करने वाली है.

Advertisement
PM Narendra Modi PM Narendra Modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी पहली सालगिरह का जश्न बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार से शुरू होकर यह जश्न एक हफ्ते तक चलेगा. इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियों का जमकर प्रचार-प्रसार करने वाली है. इस कार्यक्रम के तहत सरकार के वरिष्ठ मंत्री रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को मथुरा में रैली करेंगे.

Advertisement

विदेश दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वरिष्ठ मंत्रियों की अपने घर पर बैठक बुलाई. इसमें सरकार की सालगिरह से जुड़े ये तमाम फैसले लिए गए. गुरुवार को बीजेपी प्रवक्ताओं के लिए मीडिया वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इसके बाद 22 मई को वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उपलब्धियां बताएंगे.

23 तारीख को गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 25 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मथुरा में रैली करेंगे. पार्टी 26 तारीख को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. 27 को निर्मला सीतारमन और स्मृति ईरानी, 28 को पीयूष गोयल, 31 को सुषमा स्वराज, 2 जून को राधामोहन सिंह और 3 जून को नितिन गडकरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

सरकार अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी बनवा रही है जो 26 मई से पहले तैयार हो जाएगा. यह रिपोर्ट कार्ड पार्टी के 10 करोड़ सदस्यों में बांटा जाएगा. इसके अलावा 11 मंत्रालयों की उपलब्धियों पर अलग से बुकलेट छपवाई जा रही है. 'संवाद' नाम की इस बुकलेट को भी बीजेपी सदस्यों में बांटा जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement