कल से बदल जाएगा OnePlus का लोगा, नया लोगो हुआ लीक

18 मार्च को OnePlus का लोगो बदल जाएगा. कंपनी के सीईओ ने खुद इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अपना लोगो बदलने की तैयारी में है. OnePlus CEO Pete Lau ने कहा है कि इसी हफ्ते कंपनी का लोगो बदल जाएगा. गौरतलब है कि पिछले छह साल से कंपनी के लोगो में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

OnePlus कम्यूनिटी फोरम के एक पोस्ट के मुताबिक कंपनी 18 फरवरी को अपना लोगो बदल रही है. हालांकि अभी कंपनी ने ये नहीं बताया है कि लोगो का थीम क्या होगा. लोगो पूरी तरह से बदलेगा या फिर इसी लोगो में कुछ बदलाव किया जाएगा.

Advertisement

OnePlus के नए लोगो के बारे में कुछ लीक्स भी सामने आए हैं. लेकिन इसे देख कर नहीं लगता है कि इनमें ज्यादा कुछ बदलाव किए गए हैं. लेटर में बदलाव है, लेकिन लोगो वैसा ही है जैसे कंपनी शुरुआत से इस्तेमाल कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ब्लैक और व्हाइट थीम का लोगो ला सकती है. अभी कंपनी का लोगो रेड कलर में है. लीक्ड लोगो की बात करें तो ये पुराने जैसा ही है, लेकिन ये सिर्फ ब्लैक और व्हाइट है.

यह भी पढ़ें - Xiaomi ने लॉन्च किया वायरलेस पावर बैंक, जानें कीमत और फीचर्स

नए कथित लोगो के ऊपर OnePlus का आइकॉन है और इसके नीचे कैपिटल लेटर में ONEPLUS लिखा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी कल इस लोगो को पूरी तरह से इसे बदला जाता है या नहीं.

Advertisement

OnePlus स्टार्टअप के तौर पर 2013 में शुरू किया गया था. इसके बाद से ये कंपनी काफी पॉपुलर हुई और भारत में भी इसके स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हुए हैं.

ये कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर आती है जो चीन की है. इसी कंपनी के अंतर्गत दूसरी मोबाइल कंपनियां जैसे ओपो और वीवो भी आती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement