अगले महीने लॉन्च होगा OnePlus 6, ये हैं संभावित फीचर्स और कीमत

One Plus ने यह भी साफ कर दिया है कि OnePlus 6 में iPhone X जैसा ही नॉच दिया जाएगा. हालांकि अब कई कंपनियों ने ऐसी ही स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. कंपनी के सीईओ ने कहा है कि यूजर्स चाहेंगे तो यह नॉच सॉफ्टवेयर के जरिए ब्लैकआउट करके हटा भी सकेंगे.

Advertisement
One Plus 6 में दिया जाएगा iPhone X जैसा नॉच One Plus 6 में दिया जाएगा iPhone X जैसा नॉच

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अगले फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. कंपनी के सीईओ लगातार इसके बारे में ट्वीट कर रहे हैं, टीजर जारी किया गया है, फोटोज जारी की गई हैं और डिजाइन भी जारी कर दिया गया है. स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के अलावा लगभग दूसरी जानकारियां या तो लीक होकर आ गई हैं, या कंपनी ने खुद जारी कर दिया है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 6 अगले महीने ही लॉन्च हो सकता है. उम्मीद है इसे कंपनी अगले महीने के मिड में लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है, जिनमें से एक में 64GB इंटरनल मेमोरी होगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 128GB की इंटरनल मोमरी होगी.  

कीमतों की बात करें तो इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 39,999 रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट की होगी, जबकि शुरुआती मॉडल 34,000 रुपये का होगा. कीमतों के लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी हैं, जिनमें भी यही बात कही गई है.

जैसा पहले भी आपको बताया कंपनी ने हाल ही में वीडियो जारी किया है. कंपनी ने यह भी बताने की कोशिश की है कि यह स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंट भी होगा. दूसरी खासियत इसका कैमरा होगा जिससे क्लिक की तस्वीरें शेयर की गई हैं.

Advertisement

वन प्लस ने मार्वेल स्टूडियोज के साथ पार्टनर्शिप भी की है जिसके तहत One Plus 6 का Avengers: Infinity War एडिशन लॉन्च किया जाएगा. यह फिल्म 27 अप्रैल को दुनिया भर में रीलीज हो रही है.

One Plus ने यह भी साफ कर दिया है कि OnePlus 6 में iPhone X जैसा ही नॉच दिया जाएगा . हालांकि अब कई कंपनियों ने ऐसी ही स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. कंपनी के सीईओ ने कहा है कि यूजर्स चाहेंगे तो यह नॉच सॉफ्टवेयर के जरिए ब्लैकआउट करके हटा भी सकेंगे.

इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर होगा यह भी तय है. One Plus 6 में क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया जाएगा. एक दूसरे टीजर के मुताबिक कंपन इस स्मार्टफोन को कोरल ब्लू कलर में भी लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा यह स्मार्टफोन फिर से अमेजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement