छेड़खानी करने वाले को 6 महीने की जेल

आठ साल पहले मानसिक रूप से अशक्त एक लड़की से छेड़खानी करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली की एक अदालत ने छह महीने की कैद की सजा सुनाई. इससे पहले अदालत ने उसकी एक साल के कारावास की सजा घटा दी थी.

Advertisement

भाषा

  • नयी दिल्ली,
  • 04 जून 2013,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

आठ साल पहले मानसिक रूप से अशक्त एक लड़की से छेड़खानी करने वाले एक व्यक्ति को दिल्ली की एक अदालत ने छह महीने की कैद की सजा सुनाई. इससे पहले अदालत ने उसकी एक साल के कारावास की सजा घटा दी थी.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन कुमार जैन ने दिल्ली निवासी राज कुमार के प्रति उदार रुख अपनाया और उसे सुनाई गई एक साल के कारावास की सजा घटाकर छह महीने कर दी. उन्होंने कहा कि वह पिछले आठ साल से मुकदमे की वेदना का सामना कर रहा है.

Advertisement

न्यायाधीश ने राज की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि अपीलकर्ता (राज) मानसिक रूप से अशक्त महिला के साथ छेड़खानी करने के अपराध में शामिल पाया गया लेकिन यह भी सच है कि वह पिछले आठ साल से अधिक समय से मुकदमे की वेदना का सामना कर रहा है और उसका कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. इसलिए मेरी राय है कि अपीलकर्ता कुछ उदारता बरते जाने का हकदार है.’ न्यायाधीश ने कहा, ‘इसलिए मैं उसकी एक साल के सश्रम कारावास की सजा को घटाकर छह महीने करता हूं.’ राज ने अपनी दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ एक साल के कारावास की सजा सुनाई थी. उसने कहा था कि मजिस्ट्रेट अदालत यह समझने में विफल रही कि पीड़िता ने उनके खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा था.

Advertisement

अदालत ने उसकी इस दलील को खारिज कर दिया कि मुकदमे के दौरान पीड़ित को अभियोजन पक्ष गवाह के तौर पर लाया था और उससे कुछ सवाल पूछने के बाद मजिस्ट्रेट ने महसूस किया कि वह सवाल को समझने में सक्षम नहीं है और इसलिए वह गवाही देने के लिए सक्षम गवाह नहीं है. अदालत ने कहा, ‘आईएचबीएएस की रिपोर्ट रिकॉर्ड में है जिसमें यह कहा गया है कि पीड़िता साइकोसिस की मरीज थी और उसे कुछ सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती किए जाने की आवश्यकता है.’

अदालत ने कहा, ‘इन परिस्थितियों में पीड़ित का परीक्षण नहीं किया जाना किसी भी तरीके से अपीलकर्ता के लिए मददगार नहीं है. चूंकि, पीड़ित मानसिक रूप से ठीक नहीं थी इसलिए वह अपनी सहमति देने में सक्षम नहीं थी.’ पुलिस के अनुसार यह घटना अक्तूबर 2004 में हुई जब दरियागंज इलाके में तैनात दो कांस्टेबलों को रात में राहगीरों ने सूचित किया कि समता स्थल के पीछे झाड़ियों में दो लोग एक लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement