मुंबई: अमिताभ बच्चन के सेट के पास चली गोली, एक घायल

मुंबई में फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन के सेट के पास हुई गोलीबारी में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर फिल्म सिटी पहुंचे थे. हमलावरों ने गेट नंबर दो के पास फायरिंग की और फिर भागने लगे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन (फाइल) अमिताभ बच्चन (फाइल)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

मुंबई में फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन के सेट के पास हुई गोलीबारी में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर फिल्म सिटी पहुंचे थे. हमलावरों ने गेट नंबर दो के पास फायरिंग की और फिर भागने लगे.

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया . हथियार लहरा रहे हमलावरों को लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश भाग निकले जबकि उनका इंतजार कर रहा तीसरा शख्स बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि घटना दोपहर दो बजे के करीब हुई है. गेट नंबर दो के पास बने सेट में अमिताभ बच्चन शूटिंग कर रहे थे. घटना में राजू शिंदे नाम का शख्स गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खुद अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करके गोलीबारी की पुष्टि की है. हालांकि ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि एक शख्स की मौत हो गई, जबकि गोली लगने वाला शख्श गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है. पुलिस हमलावरों का तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement