नाइजीरिया में अगवा 3 प्रवासी मजदूरों में एक भारतीय भी

नाइजीरिया के बायेलसा राज्य में तीन प्रवासी मजदूरों को अगवा कर लिया गया है. इनमें एक भारतीय और दो पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं. स्थानीय मीडिया में छपी खबर के मुताबिक अपहरण की घटना शुक्रवार को घटी थी. मजदूरों को ओगबिया परिषद इलाके में एमाकलाकला कस्बे से अगवा किया गया था.

Advertisement

aajtak.in

  • लागोस,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST

नाइजीरिया के बायेलसा राज्य में तीन प्रवासी मजदूरों को अगवा कर लिया गया है. इनमें एक भारतीय और दो पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं. स्थानीय मीडिया में छपी खबर के मुताबिक अपहरण की घटना शुक्रवार को घटी थी. मजदूरों को ओगबिया परिषद इलाके में एमाकलाकला कस्बे से अगवा किया गया था.

एक चश्मदीद ने बताया कि पहले हवा में गोलियां चलाई गईं और उसके बाद मजदूरों को एक स्पीडबोट में जबरन बिठा दिया गया जो पहले से इनका इंतजार कर रही थी. राज्य के ज्वाइंट टास्क फोर्स के प्रवक्ता अंका मुस्तफा ने कहा, 'पीड़ितों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए एक गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. नाइजीरिया, अफ्रीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और प्रमुख ऊर्जा उत्पादक है. लेकिन अपहरण की घटनाओं के मामले में दुनिया के सर्वाधिक कुख्यात देशों में से है. हाल ही में नाइजीरिया के एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 120 लोगों की जान चली गई .

Advertisement

फरवरी में प्रस्तावित देश के आम चुनाव से पहले अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका है, क्योंकि कुछ राजनेता आपराधिक नेटवर्कों के जरिए हासिल धन का इस्तेमाल अपने चुनाव अभियान में करते हैं. अक्टूबर के अंत में लुटेरों ने डेल्टा क्षेत्र में लगातार हमले कर कम से कम नौ लोगों का अपहरण कर लिया था, जबकि लागोस के नजदीक ओगुन राज्य में बंदूकधारियों ने एक जर्मन निर्माण श्रमिक की हत्या कर दी थी और एक अन्य मजदूर का अपहरण कर लिया था.

(IANS से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement