जम्मू-कश्मीर: ग्रेनेड हमले में एक शख्स की मौत, छह घायल

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में उग्रवादियों की ओर से फेंके गए एक ग्रेनेड से शनिवार को एक नागरिक की मौत हो गई और एक सीआरपीएफ के जवान सहित छह अन्य लोग घायल हो गए.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 25 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में उग्रवादियों की ओर से फेंके गए एक ग्रेनेड से शनिवार को एक नागरिक की मौत हो गई और एक सीआरपीएफ के जवान सहित छह अन्य लोग घायल हो गए. यह हमला शुक्रवार को श्रीनगर में दूरसंचार इकाइयों पर उग्रवादियों द्वारा किए गए तीन ग्रेनेड हमलों के एक दिन बाद हुआ है.

अनंतनाग में हुए हमले का ब्यौरा देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उग्रवादियों ने दोपहर दो बजे के आसपास अचाबल बस स्टैंड पर एक ग्रेनेड फेंका , जिससे सीआरपीएफ के एक जवान सहित पैदल चलने वाले पांच लोग छर्रे लगने से घायल हो गए.

Advertisement

सुरक्षा बलों को बनाया था निशाना
अधिकारी ने कहा कि घायलों में से मोहम्मद जब्बार (50) नाम के एक नागरिक की मौत हो गई है, वह छर्रे लगने से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया जा रहा था उसी समय उसकी मौत हो गई. ग्रेनेड हमले का निशाना स्पष्ट रूप से सुरक्षा बलों का एक गश्ती दल था, लेकिन डिवाइस का निशाना नहीं लगा और वह सड़क किनारे फट गया.

पुलिस ने इलाके को घेरा, तलाश जारी
अधिकारी ने बताया कि समूचे इलाके को घेर लिया गया है और उग्रवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनमें से एक नागरिक की हालत नाजुक है. शुक्रवार को उग्रवादियों ने श्रीनगर के करण नगर और शहीद गंज इलाकों में दूरसंचार की तीन इकाइयों पर ग्रेनेड हमले कर विस्फोट किए थे, जिनमें चार लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement