जिंदा बम और सेना का कबाड़ समेत एक गिरफ्तार

बीकानेर जिले के महाजन थाना पुलिस ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में कल एक पिकअप में भरकर ले जाया निक्रिय बम का कबाड सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें एक जिंदा बम भी था.

Advertisement

aajtak.in

  • बीकानेर,
  • 26 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

बीकानेर जिले के महाजन थाना पुलिस ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में कल एक पिकअप में भरकर ले जाया निक्रिय बम का कबाड सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें एक जिंदा बम भी था.

महाजन थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पिकअप को रुकवा कर तलाशी लेने पर उसमें से निष्क्रिय बम का करीब सौ किलोग्राम से अधिक कबाड़ भरा हुआ था. कबाड़ में एक जिंदा बम भी मिला. पिकअप चालक सुनील जाट से कबाड और जिंदा बम के बारे में पूछताछ करने पर जवाब नहीं देने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

उज्ज्वल ने बताया कि सेना द्वारा तोपाभ्यास के दौरान कई बम जिन्दा रह जाते हैं जिन्हें श्रमिक लालचवश उठाकर गांवों में लाने लगे है. पुलिस ने जिन्दा बम को निष्क्रिय करने के लिये सेना के बम निरोधक दस्ते से सम्पर्क किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सुनील जाट को आज सम्बन्धित न्यायालय मे पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है.

रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने बताया कि स्क्रेप चोरी का मामला पुलिस का है. इसलिये इस मामले में पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं. सेना के द्वारा फायरिंग रेज की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement