बीकानेर जिले के महाजन थाना पुलिस ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज क्षेत्र में कल एक पिकअप में भरकर ले जाया निक्रिय बम का कबाड सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसमें एक जिंदा बम भी था.
महाजन थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पिकअप को रुकवा कर तलाशी लेने पर उसमें से निष्क्रिय बम का करीब सौ किलोग्राम से अधिक कबाड़ भरा हुआ था. कबाड़ में एक जिंदा बम भी मिला. पिकअप चालक सुनील जाट से कबाड और जिंदा बम के बारे में पूछताछ करने पर जवाब नहीं देने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
उज्ज्वल ने बताया कि सेना द्वारा तोपाभ्यास के दौरान कई बम जिन्दा रह जाते हैं जिन्हें श्रमिक लालचवश उठाकर गांवों में लाने लगे है. पुलिस ने जिन्दा बम को निष्क्रिय करने के लिये सेना के बम निरोधक दस्ते से सम्पर्क किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सुनील जाट को आज सम्बन्धित न्यायालय मे पेश किया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है.
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने बताया कि स्क्रेप चोरी का मामला पुलिस का है. इसलिये इस मामले में पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं. सेना के द्वारा फायरिंग रेज की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
aajtak.in