होली के ये 5 उपाय, मालामाल होने के लिए जरूर आजमाएं

होली के पर्व का भी कम महत्‍व नहीं है. पंडितों का कहना है कि इस दिन कुछ खास कामों से सुख-संपत्ति का आशीर्वाद मिलता है.

Advertisement
होली पूजन होली पूजन

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

होलिका दहन और होली के दिन कुछ खास काम करने से धन-धान्‍य, वैभव की प्राप्ति होती है. पंडितों का मानना है कि इन कामों को शास्‍त्रों के समय से किया जा रहा है और इनसे बरकत होती है. आप भी जानिए कौन से काम हैं ये...

- होली की पूजा में गुझिया का भोग लगाया जाता है.

- इस पूजा में गेहूं-चना अर्पित करने की प्रथा है. कहा जाता है कि जलती होली में दिया गया ये भाग सीधे भगवान तक जाता है.

Advertisement

- सोमवार को स्‍नान दान पूर्णिमा है. इस दिन दान का विशेष महत्‍व होगा.

- सोमवार को स्‍नान कर अपने इष्‍ट की पूजा करें और उन्‍हें भोग लगाएं.

- होलिका दहन वाले दिन रात में घर में घी का दीया जलाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement