PM के गोली और गाली वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला- उम्मीद है सलाह सेना के लिए भी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री का यह कथन कि कश्मीर की समस्या ‘गाली’ और ‘गोली’ से हल नहीं हो सकती, सुरक्षा बलों पर पर भी लागू होता है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री का यह कथन कि कश्मीर की समस्या ‘गाली’ और ‘गोली’ से हल नहीं हो सकती, सुरक्षा बलों पर पर भी लागू होता है.

उन्होंने ट्वीट किया, “वास्तव में उन्होंने (मोदी) कहा कि कश्मीर मुद्दा गालियों और गोलियों से हल नहीं हो सकता. मुझे उम्मीद है कि यह आतंकवादी और सुरक्षा बल दोनों पक्षों के लिए है.”

Advertisement

 

बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'कश्मीर समस्या का समाधान न गाली से, न गोली से, बल्कि हर कश्मीरी को गले लगाकर ही हल की जा सकती है. यह बयान एक तरफ जहां कश्मीरी आवाम के दिल जीतने की कोशिश है, तो वहीं अलगाववादियों को अलग थलग करने से भी जोड़कर देखा जा सकता है.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement