बूढ़ी महिला पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर लोगों ने पीटा

अनैतिक प्रेम संबंध के आरोप में एक 60 साल की महिला को निर्दयता से पीटा गया. उसके बाद बेहोशी की हालत में उसे छोड़ दिया गया.

Advertisement
अनैतिक प्रेम संबंध के आरोप में पिटाई अनैतिक प्रेम संबंध के आरोप में पिटाई

मुकेश कुमार

  • अगरतला,
  • 21 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

त्रिपुरा में एक 60 साल की महिला को कुछ लोगों ने अनैतिक प्रेम संबंध के आरोप में निर्दयता से पीटा और बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. महिला के पड़ोसियों ने उसे मुक्त कराकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना दक्षिणी त्रिपुरा जिले में पुरातन राज बाड़ी पुलिस थानांतर्गत उजन चंद्रपुर गांव की है. पीड़िता महिला मनरेगा का काम करके अपने घर लौट रही थी. उसी समय कुछ लोगों ने उसे पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया.

Advertisement

पेड़ से बांधकर महिला की जमकर पिटाई
पीड़िता के मुताबिक, पेड़ से बांधने के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. इसके बाद महिला का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया गया. महिला रात भर पेड़ से बंधी रही. अगले दिन उसे मुक्त कराया गया.

केस दर्ज होने के बाद छह लोग गिरफ्तार
उप प्रभागीय पुलिस अधिकारी एस. के. पॉल ने बताया कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीड़िता का अपने भील समुदाय के एक व्यक्ति से अनैतिक प्रेम संबंध चल रहा था. इसका पीड़िता के परिजनों ने खंडन किया है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement