भुवनेश्वर में इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग हादसे को लेकर ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री अतानु सव्यसाची नायक ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नायक का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.
गौरतलब है कि 17 अक्टूबर की शाम SUM अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है. ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने हादसे के बाद नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है.
वहीं SUM अस्पताल के फाउंडर मनोज नायक को पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में ले लिया.
इंद्रजीत कुंडू / सुरभि गुप्ता