दिल्ली के परिवहन मंत्री ने ऑड-इवन पर जारी की गाईडलाइन

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 से 30 अप्रैल तक लागू होने जा रहे ऑड-इवन पार्ट टू की जानकारी दी. उन्होंने इस बार ऑड-इवन के लिए की गई तैयारियों को साझा किया.

Advertisement

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 से 30 अप्रैल तक लागू होने जा रहे ऑड-इवन पार्ट टू की जानकारी दी. उन्होंने इस बार ऑड-इवन के लिए की गई तैयारियों को साझा किया. साथ ही इस दौरान लागू होने वाले नियमों के बारे में भी बताया. गोपाल राय ने पीसी में ऑड-इवन पार्ट टू से जुड़ी इन खास बातों पर रोशनी डाली.

Advertisement

1. 2000 पुलिस कर्मी शुक्रवार से सड़कों पर होंगे.

2. 200 पॉइंट्स पर 4-5 लोगों की टीम चौराहों पर होगी.

3. मेजर जंक्शन पर एक्स्ट्रा टीम डिप्लॉय की जाएगी.

4. परिवहन विभाग में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिसमें मेट्रो, डीटीसी समेत जितने भी ट्रांसपोर्ट मोड है उनका कॉर्डिनेशन किया जाएगा.

5. पिछली बार से ज्यादा है इस बार मेट्रो 3248 चक्कर लगाएगी.

6. सीआरपीएफ की टीम बढ़ाई गई.

7. टिकट काउंटर बढ़ाये गए हैं.

8. हेल्पलाइन नंबर- 155370 पर मेट्रो से संबधित परेशानी हो तो कॉल किया जा सकता है.

9. मेट्रो ने भी 25 टीम बनाई है जो ऑड इवन पर मेट्रो का काम देखेगी.

10. 284 फीडर बसें पर्यावरण सेवा के तहत चलेंगी.

11. 40-50 छोटी बसें मेट्रो फीडर बसों की तरह इस्तेमाल की जाएंगी.

12. डीटीसी के मुसाफिर बस ब्रेक डाउन होने पर 01141400400 नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

Advertisement

13. 346 रूट पर पर्यावरण बस चलेंगी.

14. 16 शटल बस सेवाएं बॉर्डर एरिया पर चलेंगी.

15. 3 स्पेशल रूट नोएडा से दिल्ली- 50 बसें, दिल्ली से गुडगांव और द्वारका से गुड़गांव 28 बसें चलेंगी.

16. सिविल डिफेंस में 5331 लोगों को डिप्लॉय किया गया है.

17. सिविल डिफेन्स के वॉलेंटियर 205 जगहों पर तैनात होंगे.

18. 331 वार्डन सरकार और वॉलेंटियर के बीच कॉर्डिनेशन का काम करेंगे.

19. सिविल डिफेंस वॉलेंटियर के लिए पानी की व्यवस्था, सफेद टोपी के अलावा स्पेशल एम्बुलेंस भी मौके पर होगी.

20. वॉलेंटियर पर गांधीगिरी की जिम्मेदारी होगी.

21. सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर अवेयरनेस बढ़ाएंगे. वह चालान नहीं कर सकते.

22. DIMTS की बसें भी सड़कों पर होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement