फेसबुक पर ओबामा करेंगे इमिग्रेशन नीति में सुधार का ऐलान

अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी को दुरुस्त करने के मकसद से उठाए गए कदमों के बारे में देशवासियों को अवगत कराने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोकप्रिय मंच फेसबुक का सहारा लिया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

अमेरिकी इमिग्रेशन पॉलिसी को दुरुस्त करने के मकसद से उठाए गए कदमों के बारे में देशवासियों को अवगत कराने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोकप्रिय मंच फेसबुक का सहारा लिया है. ओबामा द्वारा की जाने वाली घोषणा से अनुमानत: 1.1 करोड़ ऐसे कामगारों को फायदा मिलेगा, जिनके पास दस्तावेज नहीं है.

प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक, सबसे ज्यादा मैक्सिको को फायदा होगा क्योंकि अमेरिका में सबसे ज्यादा अवैध प्रवासी वहीं के हैं, भारत से 450,000 अवैध प्रवासियों के होने का अनुमान है.

Advertisement

ओबामा ने पोस्ट किए एक वीडियो में कहा है, 'हर कोई मानता है कि हमारी इमिग्रेशन पॉलिसी छिन्न भिन्न हो चुकी है.' उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि वॉशिंगटन ने लंबे समय तक इस समस्या को गहराने दिया. मैं जो चीज करने जा रहा हूं. तंत्र के काम को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रपति के तौर पर मैं अपने कानूनी प्राधिकार के तौर पर काम कर सकता हूं. यहां तक कि कांग्रेस के साथ भी मैंने काम जारी रखा.'

व्हाइट हाउस ने आगामी ऐलान के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए फेसबुक का सहारा लेने के ओबामा के कदम को सही ठहराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement