रामपुर में नर्स के साथ गैंगरेप कर मुरादाबाद में फेंका

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नर्स को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप है. खबर है कि गैंगरेप करने के बाद नर्स को मुरादाबाद फेंक दिया. नर्स को एक हफ्ते पहले गैंगरेप की धमकी भी मिली थी.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नर्स को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया. चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप है. खबर है कि गैंगरेप करने के बाद नर्स को चलती कार से मुरादाबाद फेंक दिया. नर्स को एक हफ्ते पहले गैंगरेप की धमकी भी मिली थी.

पीड़‍िता का आरोप है कि उसे जब धमकी मिली थी, उसने तभी पुलिस में श‍िकायत दर्ज की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. अभी गैंगरेप के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पुलिस प्रशासन सुरक्षा का दावा तो करती है, लेकिन इन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. पिछले महीने भी बांदा में दो लोग रेप के इरादे से एक महिला के घर घुस गए और रेप की कोशिश करने लगे. लेकिन बहादुर महिला ने हार नहीं मानी. महिला ने एक आरोपी की जीभ अपने दांतों के बीच दबा ली और तब तक दबाए रखी, जब तक आरोपी की जीभ कट नहीं गई. इस घटना के बाद लहूलुहान आरोपी अपने साथी के साथ दर्द से कराहता हुआ फरार हो गया.

वारदात के वक्त आरोपी का पर्स छूट गया था, जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. महिला के पति ने अरुण कुमार और गया सिंह के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement