बैंकॉक में मिले भारत-PAK के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कश्मीर मुद्दे पर भी हुई चर्चा

पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद अब बैंकॉक में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के बीच बात और मुलाकात हुई है.

Advertisement
अजीत डोभाल और नासिर खान जनजुआ अजीत डोभाल और नासिर खान जनजुआ

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद अब बैंकॉक में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के बीच बात और मुलाकात हुई है.  रविवार को हुई इस मुलाकात में दोनों देशों ने बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर भी चर्चा हुई, जिसके बाद एक संयुक्त बयान भी जारी किया गया.

अजीत डोभाल और नासिर खान जनजुआ की बातचीत के बाद दोनों देशों की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'इस वार्ता में शांति और सुरक्षा, आतंकवाद, जम्मू एवं कश्मीर और नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने सहित कई दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई.' बयान में लिखा गया है कि वार्ता सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल में आयोजित की गई.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात हुई थी. हालांकि, दोनों नेताओं ने अधिक समय तक बातचीत नहीं की थी, लेकिन आमना-सामना होने पर दोनों गर्मजोशी के साथ मिले थे. जबकि इससे पहले इसी साल भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द कर दी गई थी, क्योंकि दोनों पक्षों के बीच बैठक के एजेंडे पर सहमति नहीं बन पाई थी.

जाहिर तौर पर दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों मुल्कों के रिश्तों में मिठास घुलेगी. यहां यह बात भी गौर करने लायक है कि पिछले दिनों नवाज शरीफ ने भी ब्रिटेन में कहा था कि वह भारत के साथ बातचीत के समर्थक हैं और इसके लिए तैयार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement