अब Whatsapp पर अपलोड करें वीडियो स्टेटस!

व्हाट्सऐप पर स्टेटस को लेकर एक बेहद खास फीचर आने वाला है जिसकी टेस्टिंग चल रही है. अगर टेस्टिंग के बाद ये फीचर आया तो आप स्टेटस में वीडियो और फोटो अपलोड कर पाएंगे.

Advertisement
अब Whatsapp पर अपलोड करें वीडियो स्टेटस! अब Whatsapp पर अपलोड करें वीडियो स्टेटस!

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

व्हाट्सऐप अपने ऐप में एक नया फीचर ऐड करने जा रहा है. जो व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में आ सकता है. ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार इस फीचर के तहत अब यूजर्स अपने स्टेटस में फोटो या वीडियो अपलोड कर पाएंगे. जो 24 घंटे तक दिखता रहेगा उसके बाद दिखना बंद हो जाएगा ठीक उसी तरह जिस तरह instagram स्टोरीज फीचर में होता है.

Advertisement

iPhone, iPad और MacBook पर मिल रही है भारी छूट, ऐसे पाएं ऑफर का लाभ

खबरों के मुताबिक, व्हाट्सऐप के नए फीचर के लिए ऐप में अलग से टैब दिया जाएगा. जो अभी मौजूद जनरल स्टेटस फीचर से अलग होगा. बताया जा रहा है कि ये एक्सपेरिमेंटल फीचर, 'स्टेटस' टैब चैट और कॉल्स के बीच में दिया जाएगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को इस टैब में कंटेट को और बेहद इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए कई तरह के एडिटिंग टूल्स भी मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को ये भी आजादी रहेगी कि वो ये तय कर पाएं कि उनके कॉन्टैक्ट में कौन स्टेटस को रिसीव करेगा. लेकिन स्टेटस को पोस्ट करने के बाद इसे मैनुअली डिलीट नहीं किया जा सकेगा.

Jio जल्द अपने यूजर्स को देगा 6-सीरीज मोबाइल नंबर

अगर ये फीचर आता है तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम का मुकाबला कर पाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement