ममता के विधायक ने कांग्रेसी नेता को दी सिर कलम करने की धमकी

पश्चिम बंगाल की राजनीति में बदजुबानी और धमकियों का सिलसिला जारी है. वीरभूम जिले में पंचायत चुनाव से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक ने कांग्रेस नेता को सिर कलम करने की धमकी दे डाली.

Advertisement
ममता बनर्जी ममता बनर्जी

aajtak.in

  • सुरी (पश्चिम बंगाल),
  • 22 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

पश्चिम बंगाल की राजनीति में बदजुबानी और धमकियों का सिलसिला जारी है. वीरभूम जिले में पंचायत चुनाव से एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक विधायक ने कांग्रेस नेता को सिर कलम करने की धमकी दे डाली.

लाभपुर से टीएमसी के विधायक मोनीरुल इस्लाम ने एक चुनावी रैली में वीरभूम के कांग्रेस नेता बापी दत्ता से कहा, 'बापी दत्ता, मुझे तुम्हारा सिर कलम करने में एक मिनट भी नहीं लगेगा.'

Advertisement

अभी कुछ दिनों पहले ही टीएमसी के नेता ने कहा था कि विरोधियों के घर जला दो और पुलिस दखल दे तो उस पर बम फेंक दो. उसके बाद एक नेता ने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस भिखारी बन जाएगी. इसके बाद रेल राज्य मंत्री और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पागल हाथी करार दिया था.

ताजा घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि दत्ता ने मोनीरुल इस्लाम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है कि उन्होंने उन्हें सार्वजनिक रूप से धमकी दी कि यदि वह (दत्ता) तृणमूल कांग्रेस के चुनाव अभियान के रास्ते में आये तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा.

इस्लाम इस संबंध में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. पुलिस ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है.

Advertisement

इस बीच मालदा से प्राप्त खबर के अनुसार एक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने मालदा में पंचायत चुनाव से पहले पर्यटन मंत्री एवं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस नेता कृष्णेंदू नारायण चौधरी के खिलाफ जिले के कलियाचक में एक प्राथमिकी दर्ज कराई.

पुलिस ने बताया कि जिला कांग्रेस महासचिव नरेंद्र नाथ तिवारी ने आरोप लगाया है कि चौधरी ने क्षेत्र के दौरे के क्रम में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकियां दीं.

चौधरी शनिवार को क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष के सिलसिले में क्षेत्र के दौरे पर गए थे जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement