‘बॉबी जासूस’ और ‘सोनाली केबल’ इन दोनों फिल्मों में हीरोइन के साथ मेरा रोमांटिक एंगल है. उसकी भी अपनी अपनी परेशानियां हैं. अब जमाना बदल रहा है और उसी के साथ हमारा बॉलीवुड भी. इन दिनों नायिका प्रधान फिल्मों का दौर है और हम इससे इंकार नहीं कर सकते. हां, फिलहाल मैंने भट्ट बैनर की दो फिल्में साइन की हैं जो मेल ओरिएंटेड हैं. सो मैं बहुत खुश हूं.’
रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'सोनाली केबल' 10 अक्टूबर को रिलीज होगी. रिया और फजल के अलावा फिल्म में राघव जुयाल, अनुपम खेर और स्मिता जयकर लीड रोल मे हैं.
aajtak.in