खुले में पेशाब करने वाले पनेसर को बेदी की नसीहत, 'सुधर जाओ बेटा'

भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को बर्ताव में सुधार लाने की सलाह दी है. पनेसर ने बुधवार को नशे की हालत में एक नाइटक्लब के बाउंसरों के ऊपर पेशाब कर दिया था. इसके लिए उन पर जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement
बिशन सिंह बेदी बिशन सिंह बेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को बर्ताव में सुधार लाने की सलाह दी है. पनेसर ने बुधवार को नशे की हालत में एक नाइटक्लब के बाउंसरों के ऊपर पेशाब कर दिया था. इसके लिए उन पर जुर्माना भी लगाया गया है.
बेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत शरारती हो मोंटी, मैने कभी सोचा नहीं था कि तुम्हे जोखिम उठाना इतना पसंद है. पहली गलती पर मैं तुम्हे माफ करता हूं, अब सुधर जाओ बेटा.’ पनेसर के शुरूआती दिनों में बेदी उनके गुरू रहे हैं. पनेसर ने नशे की हालत में ब्राइटन के क्लब के बाउंसरों पर पेशाब कर दिया.

Advertisement

'द सन' अखबार के अनुसार समीपी होव में रहने वाले पनेसर एशेज श्रृंखला में टीम की जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन बीच के सामने बने बार में महिलाओं को परेशान करने की शिकायत मिलने के बाद उसे बाहर जाने के लिये कह दिया गया. बाद में उसने वहां खड़े बाउंसरों पर पेशाब किया.

पनेसर के प्रवक्ता ने कहा, ‘अगर किसी तरह की गलती हुई है तो मोंटी उसके लिये माफी मांगना चाहता है.’ उसके काउंटी क्लब ससेक्स ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्लब ने एक बयान में कहा, ‘ससेक्स काउंटी क्लब इसकी पुष्टि करना चाहता है कि सोमवार की सुबह एक घटना हुई जिसमें मोंटी पनेसर शामिल था.’ इसने कहा, ‘मामले की जांच हो रही है और क्लब इस पर आगे कोई बयान नहीं देगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement