जब चेन्नई के एक मॉल में अचानक भरतनाट्यम करने लगे 75 लोग

चेन्नई के एक मॉल में घूमने-फिरने और शॉपिंग करने आए लोग मंगलवार को उस वक्त चौंक गए, जब 75 लोग अचानक एक ही धुन पर भरतनाट्यम करने लगे. दरअसल यह फ्लैश मॉब था, जिसे इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर अंजाम दिया गया.

Advertisement
bharatnatyam bharatnatyam

आज तक ब्‍यूरो

  • चेन्नई,
  • 30 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

चेन्नई के एक मॉल में घूमने-फिरने और शॉपिंग करने आए लोग मंगलवार को उस वक्त चौंक गए, जब 75 लोग अचानक एक ही धुन पर भरतनाट्यम करने लगे. दरअसल यह फ्लैश मॉब था, जिसे इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर अंजाम दिया गया.

क्लासिकल डांस की जन्मभूमि माने जाने वाले चेन्नई में फ्लैश मॉब के साथ भी 'क्लासिकल' प्रयोग कर सबको चौंका दिया. यह आइडिया था एबीएचएआई एसोसिएशन ऑफ भरतनाट्यम आर्टिस्ट्स ऑफ इंडिया और एएटी मीडिया कॉलेज का. संगठन की अध्यक्ष चित्रा विशेश्वरन ने कहा, 'हम चाहते हैं कि क्लासिकल डांस लोगों तक पहुंचे. मॉल्स में आने वाले लोग किसी परफॉर्मेंस में नहीं जाते. इसलिए हम उनके पास पहुंच रहे हैं.'

Advertisement

भरतनाट्यम स्टूडेंट अपराजिता के मुताबिक, 'यह फ्लैश मॉब के जरिये स्टीरियोटाइप सोच को तोड़ने की कोशिश थी.' प्रोफेशनल डांसर ऐश्वर्या ने कहा, 'हमने जैज और दूसरे डांस फॉर्म वाले फ्लैश मॉब देखे हैं, पर भरतनाट्यम के साथ हम मनोरंजन के अलावा भी बहुत कुछ कर पाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement