लेखक पाउलो कोइल्हो ने की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ, कही ये बात

मशहूर लेखक पाउलो कोइल्हो ने 'सैक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की सराहना की है.

Advertisement
लेखक पाउलो कोइल्हो और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लेखक पाउलो कोइल्हो और नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

मशहूर लेखक पाउलो कोइल्हो ने 'सैक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की सराहना की है. इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा है कि उनके जैसे किसी मशहूर लेखक के द्वारा उन्हें देखना और उनके बारे में कहना सही में सम्माननीय बात है. कोइल्हो ने 'सेक्रेड गेम्स' के लिंक को शेयर करते हुए लिखा, "बेहतरीन अभिनेता के साथ नेटफ्लिक्स की सबसे अच्छे सीरीज में से एक."

Advertisement

इसके जवाब में नवाजुद्दीन ने कहा, "पाउलो कोइल्हो सर, मैंने आपकी किताब 'द एलकेमिस्ट' पढ़ी है और आपके उपन्यास पर आधारित फिल्म 'वेरोनिका डिसाइड्स टु डाई' भी देखी है. मैं आपके लेखन का हमेशा से ही बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और आप जैसे इंसान के द्वारा मुझे नोटिस किया जाना और तारीफ करना मेरे लिए वाकई में सम्माननीय है. मेरे पास इस एहसास को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. शुक्रिया."

बता दें कि सैक्रेड गेम्स, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज है. इसकी कहानी विक्रम चंद्रा की किताब सैक्रेड गेम्स पर आधारित है. वेब सीरीज में मुंबई के बड़े गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की कहानी को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन के साथ सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी और कल्कि केक्ला थे.

नवाजुद्दीन के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म रात अकेली है की शूटिंग पूरी की है. इसमें उनके साथ राधिका आप्टे काम कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन कर रहे हैं. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. इसके अलावा फिल्म नवाज फिल्म हाउसफुल 4 और बोले चूड़ियां में काम कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement