जोकोविच को हराकर ज्वेरेव ने जीता इटालियन ओपन खिताब

रविवार को इटालियन ओपन के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से अगले दिन उनका वर्थडे फीका रहा.

Advertisement
ज्वेरेव को जीत की बधाई देते जोकोविच ज्वेरेव को जीत की बधाई देते जोकोविच

विश्व मोहन मिश्र

  • रोम,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

वर्ल्ड नंबर-2 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच को बड़ा झटका लगा. रविवार को इटालियन ओपन के फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस वजह से अगले दिन उनका वर्थडे फीका रहा. 29 वर्ष के हो चुके जोकोविच को जर्मन के वर्ल्ड नंबर-10 एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने 6-4, 6-3 से मात दी. यह ज्वेरेव का पहला मास्टर्स 1000 खिताब है. दूसरी ओर अपने करियर का 31वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने के लिए प्रयासरत जोकोविच को निराशा हाथ लगी.

Advertisement

आंद्रे अगासी उनके अगले कोच होंगे
मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि अमेरिका के पूर्व दिग्गज आंद्रे अगासी उनके अगले कोच होंगे. वह फ्रेंच ओपन के साथ उनके साथ जुड़ेंगे. जोकोविच ने कहा कि उनकी तथा अगासी की रोलां गैरों की तैयारियों को लेकर सहमति बनी है. जोकोविच ने मैड्रिड ओपन पहले अपने समस्त कोचिंग स्टाफ को हटा दिया था. इनमें उनके लंबे समय के कोच मारियान वाज्दा भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement