मंत्री इमरान हुसैन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर AAP सरकार को HC का नोटिस

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के भाई के खिलाफ 30 लाख की रिश्वत मांगने के कथित मामले में दिल्ली सरकार को HC ने नोटिस जारी किया है. सरकार को 27 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
आप सरकार को हाईकोर्ट ने दिया नोटिस आप सरकार को हाईकोर्ट ने दिया नोटिस

प्रियंका झा / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के भाई के खिलाफ 30 लाख की रिश्वत मांगने के कथित मामले में दिल्ली सरकार को HC ने नोटिस जारी किया है. सरकार को 27 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.

हाईकोर्ट ने मामले के याचिकाकर्ता को पुलिस सुरक्षा देने के भी आदेश दिए हैं. याचिकाकर्ता ने कहा था कि उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है.

Advertisement

सीबीआई जांच की मांग
याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने के लिए गुहार लगाई है. आरोप है कि काम करवाने के बदले इमरान हुसैन के भाई और एरिया के इंजीनियर ने उनसे 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी . पुलिस में भी उन्होंने शिकायत की लेकिन FIR प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत दर्ज नहीं की गई. उल्टे मंत्री के लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

याचिकाकर्ता को झूठे केस में फंसाने की धमकी
याचिकाकर्ता के वकील प्रमोद दुबे का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ जबरदस्ती वसूली का केस दर्ज किया. मामला सीबीआई के पास जाना चाहिए. सारे सबूत हैं, रिकॉर्डिंग दी गई है. वकील के मुताबिक पैसे मांगते वक्त याचिकाकर्ता से कहा गया कि इलेक्शन लड़ने में पैसा खर्च होता है. पैसा तो देना ही पड़ेगा, नहीं तो झूठे केस में फंसा देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement