ऐसे तो असम, बंगाल और केरल में नहीं बचेंगे हिंदू: प्रवीण तोगड़िया

धर्म परिवर्तन पर अपने विवादित बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके मुताबिक अगर देश में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर कोई कानून नहीं बना तो वह दिन दूर नहीं जब असम, केरल और पश्चि‍म बंगाल में हिंदू नहीं बचेंगे.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

धर्म परिवर्तन पर अपने विवादित बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके मुताबिक अगर देश में जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर कोई कानून नहीं बना तो वह दिन दूर नहीं जब असम, केरल और पश्चि‍म बंगाल में हिन्दू आबादी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, प्रवीण तोगड़िया ने विहिप की स्वर्ण जयंती के मौके पर दिल्ली में चल रहे विराट हिंदू सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही. तोगड़ि‍या ने कहा कि भारत में हिंदू सुरक्षित नहीं है और अगर सचेत नहीं हुए तो असम, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों में हिंदू आबादी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.

Advertisement

इतना ही नहीं, तोगड़िया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए संसद में विधेयक पारित करवाना सुनिश्चित करना चाहिए. साथ ही उनके मुताबिक घर वापसी कार्यक्रम में कोई बुराई नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement