'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, प्रवीण तोगड़िया ने विहिप की स्वर्ण जयंती के मौके पर दिल्ली में चल रहे विराट हिंदू सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही. तोगड़िया ने कहा कि भारत में हिंदू सुरक्षित नहीं है और अगर सचेत नहीं हुए तो असम, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों में हिंदू आबादी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी.
इतना ही नहीं, तोगड़िया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एसपी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए संसद में विधेयक पारित करवाना सुनिश्चित करना चाहिए. साथ ही उनके मुताबिक घर वापसी कार्यक्रम में कोई बुराई नहीं है.
aajtak.in