रेप के साथ-साथ आसाराम ने किया था 7 लड़कियों से अप्राकृतिक सेक्स

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम की एक और करतूत का खुलासा हुआ है. पता चला है कि आसाराम पर रेप के आरोप लगने से पहले कई लड़कियों के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने के आरोप भी लगे थे. गांधीनगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट से आसाराम के इस घिनौने कृत्य से परदा उठा है.

Advertisement
आसाराम आसाराम

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम की एक और करतूत का खुलासा हुआ है. पता चला है कि आसाराम पर रेप के आरोप लगने से पहले कई लड़कियों के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने के आरोप भी लगे थे. गांधीनगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट से आसाराम के इस घिनौने कृत्य से परदा उठा है.

Advertisement

1000 पेज की चार्जशीट के मुताबिक आसाराम सूरत की पीड़िता (जिसने केस दर्ज कराया है) और अन्य 6 लड़कियों के साथ ओरल सेक्स (धारा 377) के तौर पर अप्राकृतिक सेक्स भी किया करते थे. चार्जशीट में आसाराम पर कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं जैसे धारा 376 (रेप), धारा 377 (अप्राकृतिक सेक्स), धारा 342 (बंधक बनाने), धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) और धारा 201 (अपराध के सबूत मिटाने). चार्जशीट के मुताबिक 2001 से 2007 के बीच आसाराम ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर सूरत की लड़की का यौन शोषण किया. इन वर्षों के दौरान पीड़िता आसाराम के आश्रम में रह रही थी.

चार्जशीट में आसाराम के अलावा उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी भारती और कई चेले जैसे ध्रूवबेन, निर्मला, जस्सी और मीरा के नाम भी शामिल हैं. उन पर उकसाने, बंधक बनाने और षड्यंत्र रचने के आरोप हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उनके बेटे नाराणय साईं पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. पिछले साल 6 अक्टूबर को सूरत पुलिस ने दोनों बहनों की शिकायत दर्ज की थी. बड़ी बहन का आरोप था कि 1997 से 2006 के दौरान (जब वह आसाराम के आश्रम में रह रही थी) आसाराम ने उसका यौन शोषण किया. छोटी बहन ने अपनी शिकायत में नारायण साईं पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस वक्त आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement