'रॉक ऑन 2' में रोमांस के लिए जगह नहीं

फिल्म 'रॉक ऑन 2' जल्‍द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्‍म के अभिनेता अर्जुन रामपाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस फिल्‍म में रोमांस ज्‍यादा नहीं होगा.

Advertisement

IANS / वन्‍दना यादव

  • मुंबई,
  • 20 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

आगामी फिल्म 'रॉक ऑन 2' के मुख्य अभिनेताओं में से एक अर्जुन रामपाल का कहना है कि फिल्म में बहुत अधिक रोमांस नहीं है, बल्कि यह फिल्म अपने संगीत के लिए जानी जाएगी. अर्जुन ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि फिल्म 'रॉक ऑन 2' में ज्यादा रोमांस नहीं है. फिल्म में संगीत ही सबकुछ है. इसलिए आप मुझे फिल्म में हीरोइन की बजाय गिटार के साथ रोमांस करते देखेंगे.

Advertisement

'रॉक ऑन 2' साल 2008 में आई फिल्म 'रॉक ऑन' की सीक्वल है. 'रॉक ऑन' में भी रोमांस बहुत अधिक नहीं था, बल्कि संगीत की प्रधानता थी. अर्जुन ने पिछले कुछ समय से मीडिया से दूरी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग के लिए शिलांग में था, जो यहां से काफी दूर है. हालांकि वहां जाना काफी अच्छा रहा. फिल्म के आधे हिस्से की शूटिंग हो चुकी है, शेष शूटिंग मुंबई में 15 जनवरी के बाद शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement