कंगना नहीं बल्कि करीना होने वाली थीं क्वीन की हीरोइन, किया खुलासा

करीना ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी फिल्म को रिजेक्ट करने के दुख नहीं होता. उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना रनौत स्टारर फिल्म क्वीन में लीड रोल ऑफर किया गया था.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर खान फैन्स के दिलों की धड़कन हैं. करीना ने अपने लंबे करियर में कई अलग-अलग फिल्मों में काम किया है तो वहीं बहुत-सी बढ़िया फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है. फिल्में रिजेक्ट करने के बारे में करीना कपूर खान ने खुलासा किया है कि फिल्म क्वीन, कंगना रनौत से पहले उन्हें ऑफर हुई थी.

करीना, हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2019 में अक्षय कुमार संग पहुंची. इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्मों के बारे में बातचीत की. इस इवेंट की होस्ट ने करीना की रिजेक्ट की हुई फिल्मों के नाम लिए. इसमें कल हो ना हो, कहो न प्यार है, गोलियों की रासलीला: राम लीला, हम दिल दे चुके सनम, क्वीन और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के नाम शामिल थे.

Advertisement

फिल्म क्वीन में करीना को मिला था लीड एक्ट्रेस के रोल का ऑफर

बेबो ने बताया कि इस लिस्ट में से दो से ज्यादा फिल्में उन्हें ऑफर हुई ही नहीं थीं. करीना ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी फिल्म को रिजेक्ट करने के दुख नहीं होता. उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना रनौत स्टारर फिल्म क्वीन में लीड रोल ऑफर किया गया था. करीना ने ये भी कहा, 'मैं कभी पीछे नहीं देखती. अगर मैंने किसी फिल्म को ना कहा है तो वो इसलिए था क्योंकि वो रोल मुझे उस समय सूट नहीं कर रहा था. मैं कभी भी किसी को बिना वजह ना नहीं बोलती.'

बता दें कि फिल्म क्वीन में कंगना रनौत से बढ़िया काम किया था. उन्हें अपने काम के लिए सराहना के साथ-साथ नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. करीना कपूर खान की बात करें तो वे फिलहाल अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement