अमेरिका और जापान को उत्तर कोरिया ने दी तबाह करने की धमकी

सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने सर्वसम्मति से अमेरिका के प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की निंदा करते हुए, उसके कपड़ा आयात और तेल निर्यात पर प्रतिबंध की बात कही गई है. इस प्रतिबंध के जवाब में उत्तर कोरियाई समिति ने अमेरिका को तबाह करने की बात कही है.

Advertisement
उत्तर कोरिया की धमकी उत्तर कोरिया की धमकी

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बने हथियारों की होड़ में लगे उत्तर कोरिया ने अमेरिका और जापान को तबाह करने की धमकी दी है. सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर हालिया न्यूक्लिर टेस्ट के बाद और प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर बैठक हुई. इस बैठक से बौखलाए उत्तर कोरिया ने जापान और अमेरिका कड़ी आलोचना की है.

Advertisement

अमेरिका के लिए काम कर रही है सुरक्षा परिषद

उत्तर कोरिया के वैश्विक संबंधों से जुड़ी कोरिया एशिया-प्रशांत शांति समिति ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद को 'शैतान का हथियार' करार दिया है और कहा कि सुरक्षा परिषद अमेरिका के लिए काम कर रही है.

सुरक्षा परिषद में अमेरिका के प्रस्ताव का समर्थन

सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने सर्वसम्मति से अमेरिका के प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट की निंदा करते हुए, उसके कपड़ा आयात और तेल निर्यात पर प्रतिबंध की बात कही गई है. इस प्रतिबंध के जवाब में उत्तर कोरियाई समिति ने अमेरिका को तबाह करने की बात कही है.

धमकी पर जापान की प्रतिक्रिया

पिछले महीने के आखिर में उत्तरी जापान के होक्कायदो द्वीप की ओर मीडियम रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद पहली बार प्योंगयांग ने ऐसी धमकी दी है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक समिति ने कहा, 'जापान के चार द्वीपों को परमाणु हमले से समुद्र में डूबो देना चाहिए. उत्तर कोरिया के समीप जापान के अस्तित्व की जरूरत नहीं है. जापानी सरकार के प्रवक्ता ने उत्तर कोरिया के इस बयान को काफी उकसावे वाला और बेहद खराब बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement