उत्तर कोरिया ने किया 7 मिसाइलों का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में जमीन से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलों का परीक्षण किया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में जमीन से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलों का परीक्षण किया है. जेसीएस के एक बयान के मुताबिक, उत्तर कोरियाई सेना ने गुरुवार शाम साउथ हेमक्योंग प्रांत के सियोंडोक से पूर्वी सागर में जमीन से हवा में मार करने वाली सात मिसाइलों का परीक्षण किया. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

परीक्षण के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंगुन भी वहां मौजूद थे. जेसीएस ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों का परीक्षण फायरिंग दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास का विरोध जताने के लिए किया गया है. जेसीएस के मुताबिक, सियोल की सेना ने सैन्य अभ्यास के माध्यम से गठबंधन को मजबूत करने की योजना बनाई है. दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने संयुक्त सेनाओं की अभियान और लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए दो मार्च को अपने वार्षिक सैन्य अभ्यास की रिजॉल्व और फोआल ईगल शुरू किए थे.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement