उत्तर कोरिया ने सीमा पर गोलीबारी को उकसावे की कार्रवाई बताया

उत्तर कोरिया से उड़ कर सीमा पार आ रही किसी वस्तु को देखने के बाद दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को चेतावनी के रूप में गोलियां दागी थी. सोल ने बाद में कहा था कि यह वस्तु संभवत एक गुब्बारा रहा होगा जो प्योंगयांग के प्रचार पत्रों को लेकर जा रहा था.

Advertisement
उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया द्वारा हाल ही में सीमा पर की गयी गोलीबारी को प्योंगयांग विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने और प्रायद्वीप में टकराव को बनाए रखने के उद्देश्य से एक ‘‘अविवेकी सैन्य उकसावा’ बताया.

उत्तर कोरिया से उड़ कर सीमा पार आ रही किसी वस्तु को देखने के बाद दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को चेतावनी के रूप में गोलियां दागी थी. सोल ने बाद में कहा था कि यह वस्तु संभवत एक गुब्बारा रहा होगा जो प्योंगयांग के प्रचार पत्रों को लेकर जा रहा था.

Advertisement

उत्तर कोरिया के जनरल स्टाफ ने आज सोल पर झूठी कहानी गढ़ने का आरोप लगाया और कहा कि दक्षिण कोरिया के जवानों ने पक्षियों के एक झुंड पर 450 राउंड गोलियां चलायी.

सरकारी कोरियाई सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी से जारी एक बयान में चेतावनी देते हुए लिखा है कि उत्तर कोरिया इस बात पर करीब से नजर रख रहा है कि दक्षिण कोरिया में ‘टकराव उन्माद’ किस तरह विकासित हो रहा है.

हाल में ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया से बातचीत के सकेंत दिये थे. उन्होंने मून ने सांसदों से कहा था ,'जरूरत पड़ी तो मैं तत्काल वॉशिंगटन के लिए रवाना हो जाउंगा.मैं बीजिंग और टोक्यो और उचित परिस्थितियों में यहां तक कि प्योंगयांग भी जाउंगा.उत्तर कोरिया से संपर्क साधने का कूटनीतिक रास्ता मून के लिए मुश्किल भरा रहने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement