उत्तर भारत में लगातार बारिश के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले कई दिनों से बादलों का बरसना जारी है. जहां बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा फिर से रोक दी गई हैं. वहीं गर्मी और उमस से निजात दिलाने वाली झमाझम बारिश कई लोगों की परेशानी का सबब बन गई है.

Advertisement
उत्तर भारत में झमाझम बारिश उत्तर भारत में झमाझम बारिश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है. जहां बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा फिर से रोक दी गई हैं. वहीं गर्मी और उमस से निजात दिलाने वाली झमाझम बारिश कई लोगों की परेशानी का सबब बन गई है.

रास्ते में रुकी अमरनाथ यात्रा
भूस्खलन और भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा पर गए 2422 श्रद्धालुओं को जम्मू से 100 किलोमीटर दूर कुद में रोक लिया गया. 300 से ज्यादा गाड़ियों को रामबाण के पास रोका गया है. मौसम और रास्ता साफ होने पर ही यात्रा शुरू की जाएगी.

Advertisement

बारिश से सड़कों पर लगा जाम
दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई लोग जब घरों से अपने दफ्तर जाने के लिए निकले तो बारिश से उन्हें दो चार होना पड़ा. दिल्ली में बारिश हो और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ये भला कैसे संभव है. आज सुबह भी बारिश की वजह से लोगों को हैवी ट्रैफिक और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है. मंडी हाउस और आईटीओ पर वाहनों की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया. हालांकि ट्रै‍फिक पुलिस अपना काम करती दिखाई दी लेकिन फिर भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा.

बारिश से दक्षिण दिल्ली बेहाल
साउथ दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाला एम.बी.रोड आज की तेज बरसात में डैथ लाइन से कम नहीं है. एम.बी.रोड लगभग 10 किलोमीटर का है लेकिन तेज बारिश के चलते बदरपुर से लेकर महरौली तक का सारा रास्ता पूरी तरह जाम की चपेट में आ गया. इसका कारण यहां पर जगह जगह जलभराव की समस्या रही. हर साल लाखों रुपये खर्च करके पी.डब्लू.डी. विभाग नालों की सफाई करवाता है लेकिन लगता है कि ये सफाई सिर्फ कागजों में ही होती है. सड़क तो जैसे बरसातों में तालाब बन जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement